काँग्रेस पार्टी के कृषि कानूनों के खिलाफ चलाए जा रहे किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत विधायक दीपचन्द खैरिया ने विभिन्न गांवों का दौरा कर किया किसान संवाद
किशनगढ़बास /अलवर/गोल्डी गरेवाल
किशनगढ़बास । काँग्रेस पार्टी के कृषि कानूनों के खिलाफ पूरे प्रदेश में किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत विधायक दीपचन्द खैरिया ने क्षेत्र राजस्थान कॉंग्रेस पार्टी द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न गांवों का दौरा कर किसान संवाद किया। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी द्वारा किसान बचाओ-देश बचाओ आंदोलन के तहत किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने विधानसभा के गाँव किरवारी, सिवाना, पाटन मेवान में किसानों से संवाद किया।
इस मौके पर विधायक खैरिया ने कहा कि उन्होंने कहा कि आज मेरे किसान भाई सड़को पर अपने सम्मान और हक की मांग कर रहे हैं। किसान भाइयों का मान सम्मान ही मेरा मान सम्मान है । साथ ही विधायक ने वहाँ पर मौजूद किसानों से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने झूठ बोलने का काम किया है, केंद्र सरकार विकास के नाम पर वोट नही मांगती यह केवल झूठ बोलकर किसानों व आमजन के वोट लेते हैं और बाद किसान विरोधी बिल संसद में पारित करके किसानों को नुकसान पहुंचाने का काम मोदी सरकार कर रही है। देश की स्थिति अब विकट मोड़ पर आ चुकी है, यह निश्चित है कि स्वतंत्रता आंदोलन के बाद ऐसा दूसरा बड़ा किसान आंदोलन हो रहा है जिसमें पूरा दे सुबह किसान एकजुट होकर किसान आंदोलन कर रहा है। 2014 चुनाव से पहले भाजपा के लोग यह कहते थे कि 15- 15 लाख रुपए गरीबों के खातों में आ जाएंगे, नौजवानों के लिए हर वर्ष दो करोड़ नौकरियां दी जाएंगी। देश की अमूल्य धरोहरों का निजीकरण कर केंद्र की मोदी सरकार गिने-चुने कुछ व्यापारियों को लाभ पहुंचा रही है और किसानों के साथ 3 किसान विरोधी कृषि बिल पारित करके किसानों के साथ कुठाराघात कर रही है। इस मौके पर बीपी सुमन, गिरीश डाटा, शिवचरण गुप्ता, नारायण छंगाणी, विक्की चौधरी, उमेश यादव, भागेन्द्र खैरिया, सरपँच हुक्म सिंह, सरपँच फारुख खान, सरपँच मुसद्दी ठेकेदार सहित सेकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।