नेपाल से महुआ आगमन पर विधायक हुडला का जगह-जगह हुआ स्वागत
विधायक हुड़ला को मिलेगी 23 अक्टूबर को गोवा में डॉक्टरेट की उपाधि
महुआ (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ विधायक ओम प्रकाश हुड़ला नेपाल में सर्वश्रेष्ठ विधायक का अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र में महुआ पहुंचे। जहां विधायक का जगह जगह साफा तथा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया विधायक हुड़ला का बालाहेड़ी मोड़ ,मीनेष धाम मंदिर, थाने के सामने,मण्डावर रोड और रसीदपुर चौकी अनेकों स्थानों पर माला और साफा के फलों व सिक्कों से से तोल कर स्वागत किया गया युवाओं ने अपने युवा विधायक के लिए मोटरसाइकिल की रैली निकाली गई सर्व समाज के द्वारा उनके सम्मान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम राम कुटी उकरुन्द पहुँचने से पहले महवा से राम कुटी तक उनका काफिला रैली के रूप में पहुंचा वहां पर मौजूद विभिन्न सामाजिक संगठनों और जन समूह द्वारा उनको 101 किलो माला तथा विभिन्न संगठनों द्वारा माला साफा पहनाकर बधाई दी महवा विधानसभा का क्षेत्र का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया । गौरतलब है की 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन गांधी पीस फाउंडेशन द्वारा नेपाल भारत मैत्री भवन मे नेपाल के प्रथम उपराष्ट्रपति परमानंद झा द्वारा कोराना काल में बेहतर सेवाओं को लेकर विधायक ओम प्रकाश हुड़ला को सर्वश्रेष्ठ विधायक का पुरस्कार गांधी जी के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया था इस दौरान कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते विधायक ओम प्रकाश हुडला ने कहा कि आपके सेवक का सर्व समाज के लोगो के द्वारा जो मान सम्मान मुझे दिया गया है उसके लिए आप लोगों का बहुत बहुत धन्यवाद आभार बधाई ।
विधायक ने कहा कि गुरुवार सुबह ही हमें यह सूचना मिली है कि मुझे महुआ विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों और कोरोना के समय पर आप द्वारा की गई जनसेवा को ध्यान में रखते हुए वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज करते हुए और गोवा में डॉक्टरेट की उपाधि जल्द ही दी जाएगी उन्होंने कहा कि महुआ से मंडावर की रोड बनकर तैयार हो गई है इस पर भी जल्दी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और इसे आदर्श सड़क बनाया जाएगा साथ ही महुआ में मंडावर रोड पर नाले के पास में दोनों तरफ टाइल्स लगाई जाएंगीउन्होंने कहा की विकास के मामले में कोई भेदभाव नही किया जाएगा । इस अवसर पर सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे