ढिगावडा मे विधायक जौहरीलाल मीणा ने किया एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य केंद्र भवन का उद्घाटन
ढिगावडा (राजगढ़, अलवर,राजस्थान)- पंचायत समिति क्षेत्र के ढिगावडा गांव में एक करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बने नवनिर्मित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा ने विधिवत रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर मीणा ने कहा कि चिकित्सालय का भवन बनने पर मरीजों को सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इससे 18 गांव के लोगों को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि पीएचसी का उद्घाटन वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा कर दिया गया था। राज्य सरकार के आदेश है कि जो भी विकास कार्यों के वी सी के माध्यम से उद्घाटन हुए हैं।वहाँ विधायक जनता के बीच में जाएं व जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करें। इस मौके पर ढिगावडा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। जिसमें पेयजल समस्या से ग्रामीणों ने अवगत कराया,चंदू पुरा में ग्रामीणों ने फाटक की समस्या रखी।
उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। पेयजल के लिए स्कीम बनाकर भेज दी गई है। जल्दी ही स्कीम मंजूर हो जाएगी। मीणा ने यह भी बताया कि राजगढ़-रैणी में पेयजल की समस्या है इसको लेकर वे मुख्यमंत्री से मिले है। उन्होंने अवगत कराया कि राजगढ़-रैणी को बीसलपुर योजना व लक्ष्मणगढ़ को चम्बल योजना से जोड़ा जाए। जिससे राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा में व्याप्त पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।