विधायक खैरिया ने नपा के पार्षदों व हारे हुए प्रत्याशियों की ली बैठक
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/गोल्डी गरेवाल) कस्बे के बायपास स्थित विधायक कार्यालय पर विधायक दीपचन्द खैरिया ने नगरपालिका किशनगढ़बास के पार्षदों की बैठक ली। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि सोमवार दोपहर को विधायक कार्यालय पर नगरपालिका क्षेत्र के पार्षद, चुनाव में पार्षद पद पर हारे हुए प्रत्याशी व मनोनीत पार्षदों की विधायक दीपचन्द खैरिया ने बैठक ली। इस अवसर पर विधायक ने नपा चुनाव में हारे पार्षदों काे भी प्रत्यक्ष रूप से साथ लेकर आश्वस्त किया कि जो वादे जनता से कर रखे हैं, उन कामों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी पार्षदों को अपने अपने वार्डो के मुख्य विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। जिससे कि वार्ड की समस्याओं का निराकरण हो पाएगा। किशनगढ़बास कस्बे में व्याप्त पानी निकासी की प्रमुख समस्या के निराकरण के लिए अधिकारियों से बात कर उचित व्यवस्था करवाने की बात कही। विधायक ने आगामी पंचायत समिति व जिला परिषद के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहने के लिए कहा। इस अवसर पर पार्षद उमेश यादव, राजेन्द्र सिंघल, समाजसेवी दौलत भारती, राजेन्द्र सिंघल, सन्दीप पाटिल, सन्दीप अग्रवाल,मनोनीत पार्षद धीरू भाई, ज्योति बतरा, बाबूलाल सैनी, महेश वाल्मीकि, जेपी गुर्जर, नितिन यादव, सुनील सांवरिया, अर्जुन ठाकुर सहित पार्षदगण मौजूद रहे।