विधायक खैरिया ने खैरथल सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्रतिदिन 20 ऑक्सजिन सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ गोल्डी गरेवाल) विधायक दीपचन्द खैरिया ने खैरथल कस्बे के सेटेलाइट अस्पताल के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि विधायक दीपचन्द खैरिया ने एक पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत कराया कि किशनगढ़बास विधानसभा क्षेत्र के खैरथल सेटेलाइट अस्पताल में कोरोना के मरीजो की संख्या प्रतिदिन बढती जा रही है, जिसमे वर्तमान में 17 मरीज पूर्णतया ऑक्सीजन पर उपलब्ध है। विधायक ने मुख्यमंत्री को सेटेलाइट हॉस्पिटल में प्रतिदिन 20 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने की मांग की है। साथ ही विधायक ने क्षेत्र के लोगो से अपील की है की इस वैश्विक महामारी के समय संयम और धैर्य रखें, घबराएं नहीं । बचाव सबसे बड़ा उपाय है,मास्क का उपयोग करें और पर्याप्त दूरी बनाकर रखें ।