विधायक मुरावतिया ने किया आयुर्वेदिक एवं गौ-चिकित्सालय का निरीक्षण
मकराना (नागौर,राजस्थान) मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया ने जय शिव चौक स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय व गौ चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय की व्यवस्था सुचारू पाई गई। डॉक्टर और सहायक मजबूती से कर्तव्यनिष्ठ होकर नागरिकों की सेवा करते मिले। डॉ. सत्यनारायण सेन ने बताया कि इस कोरोना काल में काफी लोगों को आयुर्वेदिक काढ़ा बनाकर पिलाया तथा बाँटा गया। कोरोना काल में नागरिकों में इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए काढ़ा, गिलोय, अश्वगंधा, आंवला और तुलसी जैसी आयुर्वेदिक दवाइयों का भरपूर मात्रा में प्रयोग किया। डॉ सेन ने विधायक को बताया कि चिकित्सालय भवन काफी जर्जर है जिस पर विधायक मुरावतिया ने चिकित्सालय भवन की मरम्मत करवाने बाबत आश्वासन दिया। विधायक ने बताया कि प्राचीन काल से भारत वर्ष में आयुर्वेदिक तरीके से उपचार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मनुष्यों को आयुर्वेदिक दवाइयां बिना किसी साइड इफेक्ट के मजबूत एवं तरो ताजा रखती है। साथ ही विधायक मुरावतिया ने जय शिव चौक स्थित हिंदू गोरक्षा चिकित्सालय का भी अवलोकन किया। चिकित्सालय में गौ सेवकों द्वारा बीमार, असहाय और लावारिस गायों का उपचार किया जा रहा है। इस कोरोना काल में पिछले एक महीने से ज्यादा समय से हिंदू गौ रक्षा चिकित्सालय की तरफ से गायों को लापसी एवं हरा चारा डाल कर पुण्य कमा रहे हैं। जहां कोरोना काल में हर व्यक्ति घर पर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है, वही इन लावारिस गायों की सेवा का बेड़ा इन गो भक्तों ने जारी रखा। विधायक मुरावतिया ने गौ सेवकों द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। इस मौके पर ठाकुर मोहनसिंह, कैलाश शर्मा, भाजपा पार्षद विनोद सोलंकी, बोरावड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूरणमल कुमावत, राजू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट- मोहम्म्द शहजाद