मोस्टवांटेड वांछित अपराधी वाहन मालिक दाऊद गिरफ्तार
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान) स्थानीय थाना पुलिस को जरिए टेलीफोन सूचना मिली की ग्राम हिगोटा के पास रोड से नीचे एक गाड़ी आईसर खड़ी हुई है ।जिसमें गाय भरी हुई है उक्त इतना की तस्दीक हेतु टीम द्वारा दिनांक 26 फरवरी 19 को टीम हिगोटा गांव पहुंची जहां पर काफी लोग एकत्रित हो रहे थे। वाहन आईसर प्रोपराइटर 1019 नंबर आरजे 02 एमपी 04 99 00 को चेक किया तो वहां में 11 गोवंश भरे हुए थे जिनमें 9 गाय में दो बछड़े भरे हुए थे जिनके पैर मुह रस्सी से बधै हुए थे ।गाड़ी को बारीकी से चेक किया गया तो गाड़ी में एक 50 लीटर का कैन भरा हुआ रखा था जिसको चेक किया वह चखा तो हथकढ़ जैसी शराब की बू आ रही थी वाहन का कोई चालक व वाहन मालिक मौजूद नहीं मिला वाहन चालक व अन्य हमराही व्यक्तियों द्वारा गोवंश को राजस्थान से हरियाणा में गोकशी हेतु वह अवैध हथकढ़ शराब को परिवहन करने के लिए ले जा रहे थे ।वाहन में बंधे हुए गोवंश गाय बछड़े तथा शराब से भरे हुए जरी कैन को बाहर निकाला गया जिनमें से नौ गांये दो बछड़े जीवित मिले जिनके शरीर पर कोई भी चोट नहीं आई हुई थी। वाहन चालक के हमराही व्यक्तियों का यह कृत्य अपराध 568 आर बी ए एक्ट 1995 व 16 / 54 आबकारी अधिनियम 1950 की श्रेणी में पाए जाने पर अज्ञात मुलजी मान के विरुद्ध एक्साइज एक्ट में मुकदमा कायम कर अनुसंधान किया गया अनुसंधान किया तो दाऊद पुत्र दीन खा जाती मेव उम्र 53 वर्ष निवासी हुसेपुर थाना सिकरी की सूचना ग्राम हुसैपुर होने की मिली आज बुधवार को बाद पूछताछ गिरफ्तार किया गया जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा उक्त वाहन मालिक का अपराधिक रिकॉर्ड मे 6 केस पूर्व के ही चल रहे हैं।