सांसद महंत बालक नाथ ने किया बर्डोद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, सुविधाओं मे विस्तार के लिए दस लाख रुपये देने की घोषणा
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) बर्डोद कस्बे के मुख्य बस स्टैण्ड पर स्थित सेठ रूडमल रघुनाथ दास महावर राजकीय रैफरल चिकित्सालय बर्डोद में गत सप्ताह आक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पच्चीस लाख रुपये स्वीकृत करने के बाद अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने सुबह 11 बजे बर्डोद चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। सांसद महंत बालक नाथ का बर्डोद चिकित्सालय आगमन पर चिकित्सालय स्टाफ ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। सांसद महंत बालक नाथ ने चिकित्सालय परिसर की ऊपरी मंजिल पर बने भवन में चिकित्सालय के चिकित्सकों, ए़ंव जनप्रतिनिधियो से बैठक कर चिकित्सालय में व्यापत समस्या और उनके समाधान पर चर्चा की। मौके पर चिकित्सालय प्रभारी डा सुरेन्द्र आर्य ने बर्डोद चिकित्सालय में डिजीटल एक्सरा मशीन, बीस बैड, आठ एसी, मैन गेट निर्माण, वाहन पार्किंग , पार्क डेवलपमेंट, पानी का बोरवेल, वाटर कूलर, जनरेटर सहित विभिन्न मांगों को लेकर एक लिखित ज्ञापन भी सौंपा। जिस पर अलवर सांसद महंत बालक नाथ ने मौके पर चिकित्सालय में सुविधाओं में विस्तार के लिए दस लाख रुपये ए़ंव बीस बैड देने की घोषणा की
साथ ही बताया कि चिकित्सालय में जल्द ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा। वहीं सांसद महंत बालक नाथ के निर्देश पर पूर्व ग्राम पंचायत सरपंच ए़ंव प्रमुख समाजसेवी सुनील भारद्वाज, बर्डोद सब्जी मंडी प्रधान रामसिंह सैनी, बर्डोद सरपंच प्रतिनिधि छोटेलाल बर्डोदिया ने चिकित्सालय में एक एक एसी लगवाने की घोषणा की। वहीं मौके पर मौजूद ग्रामीण लोगों को सांसद महंत बालक नाथ ने चिकित्सालय में सुविधाओं में विस्तार के लिए चिकित्सालय प्रभारी का सहयोग की बात कही। तत्पश्चात चिकित्सालय गेट पर स्थानीय पत्रकारों द्वारा चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के बारे पूछे सवाल पर बताया कि चिकित्सालय में जल्द ही चिकित्सकों की कमी को पूरा किया जाएगा। जिससे आमजन को चिकित्सा सुविधा में परेशानी ना हो। इस दौरान चिकित्सालय की महिला रोग विशेषज्ञ डा सपना गोदारा, डा अनुदित यादव, डा अखिलेश स्वामी, डा. संदीप यादव, डा मिनाक्षी सहित मैडीकल स्टाफ ए़ंव भाजपा के मोहित यादव, बलवान सिंह यादव, कमल यादव, जगजीत सिंह, राजु सेठ, पं सुनिल द्त्त, रवि शर्मा, सुबेसिंह चौहान, राजेश गुर्जर सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।