मुडावर थाना पुलिस ने एटीएम बदलकर ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, गैंग सरगना अकील सहित चार गिरफ्तार
मुडावर,अलवर
मुडावर थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देश से गश्त के जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि एटीएम बदलकर ठगी करने वाली गैंग मुडावर कस्बे आई है जिनके पास चार पहिए की गाड़ी है जो एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की ठगी की वारदात कर सकते हैं उक्त सूचना विश्वसनीय होने पर पुलिस जाब्ते को अवगत कराया तथा मुडावर कस्बे में आईसीआईसी बैंक के सामने पहुंचने पर जाब्ते ने मुखबिर खास के जरिए हुलिए के आधार पर एक सिलेरियो कार नंबर एचआर 74 बी 3041 खड़ी दिखाई दी जिसमें दोनों के लड़के बैठे थे हम दो लड़के एटीएम मशीन से निकलते दिखाई दिए जो पुलिस को देखकर छिप कर जाने लगे जिन को पुलिस ने पकड़ कर नाम पता पूछा तो एक ने इमरान पुत्र इस्माइल मोदरा पुलिस थाना किशनगढ़ बास जिला अलवर दूसरे ने आकिल पुत्र सद्दीक खान निवासी उटावड़ थाना जिला पलवल हरियाणा होना बताया कार मे बैठे शख्स के बारे में नाम पता पूछा तो राहुल पुत्र सरदार खान निवासी बुराक सर थाना हथीन एवं शाहरुख पुत्र इस्लाम निवासी बुराकसर थाना हथीन जिला पलवल होना बताया जिसको आने कारण पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिनकी की तलाशी ली गई तो इमरान पुत्र इस्माइल निवासी ओदरा थाना किशनगढ़ बास की पेंट की दोनों जेबों से विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड ₹3900 तथा आकिल पुत्र सद्दीक की पेंट की जेब 14400रू व विभिन्न बैंकों के ऐटीम कार्ड व एवं शाहरुख पुत्र इस्माइल की पेंट की दोनों में से विभिन्न बैंकों के कुल 5 कार्ड वह ₹700 तथा राहुल पुत्र सरदार खान निवासी बक्सर थाना हथीन जिला पलवल की पेंट की जेब से 7 एटीएम कार्ड बन rs.900 जप्त किये ।चारों व्यक्तियों से इतनी भारी मात्रा में टीम कार्ड रखने बाबत रुपए के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तथा उन्होंने बताया कि हम एटीएम मशीन पर खड़े होकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड बदलकर निकाल लेते हैं जिस पर आरोपियों के कब्जे से विभिन्न कार्ड और वारदात के उपयोग में ली गई सिलेरियो कार को जप्त कर धारा 420, 379 ,411, बी 66 ,66 सी आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
- संवाददाता श्याम सिहं नूरनगर की रिपोर्ट