भोडकी गांव की बहू मुन्नी निर्मल ने पीएचडी कर पाई डॉक्टरेट की उपाधि, बधाई देने वालों का लगा ताता
डॉ मुन्नी निर्मल धर्मपत्नी राज कुमार निर्मल पुत्रवधू स्वर्गीय श्रवण कुमार भाटी ने राजस्थान विश्वविद्यालय की पीएचडी
उदयपुरवाटी (झुंझुनू,राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) उपखंड क्षेत्र के भोडकी गुढ़ा गौडजी निवासी व श्री गोमती देवी पीजी महाविद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत मुन्नी निर्मल पत्नी राजकुमार निर्मल को राजस्थान विश्वविद्यालय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की है l ,भोडकी गांव की बहू मुन्नी निर्मल ने डॉक्टर मंजू सक्सेना सेवानिवृत्त व्याख्याता राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के निर्देशन में शेखर जोशी के कथा साहित्य का आलोचनात्मक अध्ययन विषय पर अपना शोध कार्य पूरा किया l अब मुन्नी निर्मल वर्तमान में गोमती देवी महाविद्यालय बड़ागांव में कार्यरत हैं l उनके पति राजकुमार निर्मल सीएलसी सीकर के कंप्यूटर ऑपरेटर हैं मुन्नी निर्मल की सफलता पर सभी शिक्षाविदों व प्रबुद्ध जनों ने प्रशंसा करते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की है