क्षेत्र का चहुमुखी विकास कराना मेरी पहली प्राथमिकता- कांतिप्रसाद मीणा
सकट (अलवर,राजस्थान) त्र का विकास कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है, यह बात थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा ने गांव थमावली में आयोजित मिसिंग रोड लिंक सड़क के शिलान्यास के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से कहीं उन्होंने कहा कि थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में चिकित्सा शिक्षा बिजली पानी सहित सड़कों के विकास में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान विधायक ने नारियल फोड़कर सड़क का शिलान्यास किया। उसके बाद विधायक ने उद्घाटन कार्यक्रमों के दौरान गांव राजपुर बड़ा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भवन में 6.25 लाख की लागत से बनी नवनिर्मित चार दिवारी का लोकार्पण करने के साथ ही गांव राजपुर बड़ा में रैबारी मोहल्ला में स्थित गोगाजी महाराज मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी इसी कड़ी में विधायक ने गांव थमावली में भट्टा चौराया से छडवालों की ढाणी तक 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाली मिसिंग रोड लिंक सड़क का शिलान्यास करने के साथ ही ग्राम पंचायत नीमला में 37 लाख रुपए की लागत से सूरेर गाँव से विजय नगर फाटक तक बनने वाली मिसिग रोड लिक सड़क व गाम पंचायत सूरेर में 50 लाख रुपए की लागत से झाझी रामपुरा जिला सीमा तक बनने वाली मिसिंग रोड लिक सड़क का शिलान्यास किया। इस मौके पर नाथलवाडा ग्राम पंचायत संरपच मुकेश मंडावरी, सुरेर ग्राम पंचायत सरपंच राज कुमारी देवी, नीमला ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हरिओम मीणा, राजपुर बडा ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि रामावतार शर्मा,कुंडला ग्राम पंचायत सरपंच राजेश बैरवा,थानागाजी एसीबीओ महेंद्र मीणा , राजगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर दयाल मीणा, पीओ प्यारे लाल,प्रधानाध्यापिका गुड्डी बाई मीणा, हरियाणा ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष जगदीश शर्मा, विधायक पुत्र लोकेश मीणा, महेद्र बोहरा,राजेश रामजीका गुवाडा, रवि यादव, पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन आर.डी.मीणा, पीएचईडी विभाग के एईएन नवीन शर्मा, जेईएन ऊमा सैनी,पूर्व सरपंच नरसी राम मीणा, पूर्व सरंपच फतेराम मीणा,गोपाल प्रसाद लाटा,तालाब सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मीणा, मोतीवाड़ा सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, बीधोता के पूर्व सरपंच लीला राम मीणा, कुण्डला के पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, पूरणमल टिपूडा, चंद्रप्रकाश ठेकेदार, रामस्वरूप बाबूजी, रामनारायण ठेकेदार ,रंगलाल हलकारा,राकेश बीरपुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट