मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने..........
सकट (अलवर,राजस्थान) ग्राम पंचायत कुंडला के गांव देवती में रविवार रात्रि को गांव स्थित श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर प्रांगण में श्री श्याम सेवा मित्र मंडल देवती के तत्वाधान में बाबा श्याम का पांचवां विशाल जागरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जागरण में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया गया। जागरण कार्यक्रम की शुरुआत बांदीकुई के गायक कलाकार महेश भारती ने गणपत जी महाराज तुम्हारा क्या कहना,, गणेश वंदना सुनाकर की। श्याम बाबा के जागरण में आने वाले श्रद्धालुओं ने पहले श्याम बाबा के दरबार में अपनी हाजरी लगाकर मत्था टेक मन्नत मांगी। गायक कलाकार महेश भारती ने ही गणेश वंदना के बाद श्याम बाबा का भजन मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने सहित हनुमान जी का भजन थारी जय हो पवन कुमार मैं वारी जाऊं बालाजी व रामजी की निकली सवारी रामजी की लीला है न्यारी न्यारी भजन गाकर श्रद्धालुओं को नाचने पर मजबूर कर दिया।वही जागरण में अलवर की गायक कलाकार श्वेता शर्मा ने श्याम बाबा का भजन सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं, लगे कुटिया दुल्हन सी मेरे सरकार आए हैं,, व माता का भजन लगन मैया से लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा भजन की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं से खूब तालियां बजवाई वहि श्याम बाबा के जागरण में अलवर की गायक कलाकार नेहा मित्तल ने बाबा श्याम का भजन कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है थाने भोग लगाना है सहित हनुमान जी का भजन छोटो सो बांदर हद करगो सवामणी का लड्डू सारा चट करगो भजन गाकर समूचे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। जागरण के दौरान कलाकारों द्वारा बीच-बीच में बाबा श्याम हनुमान जी व राम लक्ष्मण जी सहित दुर्गा माता की की जीवंत झांकी निकाली गई। वही जागरण के दौरान बाबा श्याम हनुमान जी व दुर्गा माता का भव्य दरबार सजाया गया। साथ ही बाबा श्याम को छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाया गया व दरबार में अखंड ज्योति प्रज्वलित कर हवन पूजन किया गया। श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जागरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह कैलाश मीणा थे। वहीं विशिष्ट अतिथि मीराबाई, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा थे। अध्यक्षता सरपंच राजेश कुमार बैरवा ने की। जागरण का समापन प्रातः 4 बजे आरती के साथ किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग की प्रसादी का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जागरण में गांव देवती, प्रधाना का गुवाडा, कुंडला, खेड़ली, बीरपुर,लाकी, रामसिंहपुरा, नरवास, मंडावरी, सकट, राजपुर बड़ा सहित अन्य गांवों के लोग पहुंचे । इस मौके पर श्याम मित्र मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष नित्यानंद जोशी देवकीनंदन पारीक, राधेश्याम जोशी, छोटे लाल जोशी, मदन लाल मिश्रा, रमेश मिश्रा, अवधेश मिश्रा, रामकरण मीणा, रितेश प्रजापत, विकास जोशी, रवि पारीक, दिवाकर तिवाडी, मुकेश पारीक, रिंकू कुमार सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट