पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार दूर कर पारदर्शी प्रशासन देना मेरी प्राथमिकता - प्रधान शिखा सिंह
सभी ग्राम पंचायतों में ईमानदारी और पारदर्शिता से विकास कराए - विश्वेंद्र सिंह
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग पंचायत समिति क्षेत्र से कांग्रेस की शिखा सिंह निर्विरोध प्रधान निर्वाचित हुईं। रिटर्निंग अधिकारी एस डी एम हेमंत कुमार ने नव निर्वाचित प्रधान शिखा सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रधान शिखा सिंह ने पंचायत समिति कार्यालय में पहुँचकर गणेश जी को प्रणाम कर प्रधान पद की शपथ ली। पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डीग- कुम्हेर विधायक विश्वेन्द्र सिंह ने डीग पहुंचकर नव निर्वाचित प्रधान शिखा सिंह को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निर्विरोध निर्वाचन होने के कारण उनकी जिम्मेदारी बढ़ जाती कि वह सभी सदस्यों को साथ मे लेकर पूरी ईमानदारी और पार्दशिता के साथ सभी ग्राम पंचायतों में विकास और ग्रामीण जनता के अधूरे पड़े कामो को करे ।इसके लिए सरकार और से धन की कमी नही आने दी जावेगी। उन्होंने कांग्रेस का निर्विरोध प्रधान बनाए जाने पर सभी पंचायत समिति सदस्यों का आभार जताया । इस मोके पर पूर्व प्रधान यदुवीर सिंह ने पूर्व मंत्री और विधायक विश्वेंद्र सिंह का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित प्रधान शिखा सिंह के परिवार में उनकी जिठानी सोनिया सिह वर्ष 2000 में और जेठ यदुवीर सिंह बर्ष 2005 में ड़ीग पंचायत समिति के प्रधान रह चुके है। नवनिर्वाचित प्रधान शिखा सिंह ने पत्रिका से बातचीत करते हुए कहां है कि पंचायत समिति में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर कर पारदर्शी प्रशासन देना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी।वह ग्रामीण क्षेत्रो में चंबल की लाइन बिछाने के दौरान तोड़े गए आम रास्तों की मरम्मत कराने ,पोखरों कि साइड वालों का निर्माण कराने शमशान की भूमियों को अतिक्रमण से मुक्त कराने, सभी विकास कार्यो में पारदर्शिता के साथ गुणवत्ता का ध्यान रखने ,तथा ग्रामीण अंचल में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं के आयोजन पर जोर देंगी। ताकि ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिल सके।