घायल अवस्था में मिला राष्ट्रीय पक्षी मौर, पोस्टमार्टम करा वन विभाग टीम को सौपा
गुरला (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरला क्षेत्र के सांगवा गांव के सिंघाड़िया तालाब के पास एक राष्ट्रीय पक्षी मोर बीमार अवस्था मिला जिसे सांगवा के सुरेश तेली ग्राम पंचायत कार्यालय सांगवा ले आया और सांगवा ग्राम सरपँच उदय राम गाडरी को बताया जिसे सरपँच व उनके साथी मयंक पारीक ने मिलकर मोर को राजकीय पशु चिकित्सा भीलवाड़ा पहुँचाया जहां डॉ.ने मौर को मृत घोषित कर दिया डॉ.बीएल काष्ट ने मौर का पोस्टमार्टम कर वन विभाग को टिम को सोपा डॉ. बी एल काष्ट ने बताया कि मौर के गीरने से शीर में चोट लगने से मृत्यु हुई वनविभाग टिम ने मौर को भीलवाड़ा के हरणीमहादेव की पहाड़ियों में दाह-संस्कार करवाया गया वनविभाग के रेंजर भंवर लाल बारेठ गुरला वनपाल चन्द्रपाल सिंह राणावत मोजुद रहै