विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति प्रेमियों ने पौधे किए वितरण
भीलवाडा (राजस्थान) विश्व पर्यावरण दिवस पर महेश हॉस्पिटल चौराहा पर सांसद सुभाष बहेड़िया, संघ के प्रांत कार्यवाह डॉक्टर शंकर लाल माली, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री संस्कार बलराज आचार्य के मुख्य आतिथ्य पार्षद और भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिलाध्यक्ष मधु शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न औषधीय और आक्सीजन देने वाले पोधों का समाज सेवी डॉक्टर उषा अग्रवाल के सहयोग से 51 पौधों का वितरण हुवा। जिसमे पारस पीपल, बिल्व पत्र, सहजन, अर्जुन, वटवृक्ष गिलोय, बादाम जैसे पोधों का वितरण हुवा। सांसद सुभाष बहेड़िया ने ग्लोबल वार्मिंग और उसके दुष्परिणाम और वर्तमान में इस कोरोना काल मे आक्सीजन की आवश्यकता हुई जो किसी से छिपी नही प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाकर सार संभाल भी करनी चाहिए इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, पूर्व जिला महामंत्री भाजपा प्रशांत मेवाड़ा, लादू लाल सिरोठा, रोहित बिड़ला, अशोक छापरवाल ,मधुबाला यादव ,मूलचंद जैन, विजय सारस्वत, राकेश शर्मा, आर सी वर्मा, स्नेहा पाठक, रेखा साधु ,मोना सिरोया, अर्चना मूंदड़ा समेत कई पर्यारण प्रेमी मौजूद थे!
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा