रकबर मोब लिंचिंग मामले में पांचवा आरोपी नवल शर्मा गिरफ्तार
प्रकरण में कुल 4 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर उनके खिलाफ चालान पेश कर चुकी है
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) बहुचर्चित रकबर मोब लिंचिंग मामले में रामगढ़ पुलिस ने गुरुवार रात पांचवे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है l इस मामले में चार आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किए जा चुके हैं l जो कि फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में चल रहे हैं l उन सभी के खिलाफ न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है l जानकारी के अनुसार 20 जुलाई 2018 की रात हरियाणा निवासी रघुवर उर्फ अकबर और उसका साथी असलम दो गायों को लेकर रामगढ़ के ललाबंडी गांव से गुजर रहे थे l इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और गौ तस्करी के शक में उनकी धुलाई बना दी l असलम भीड़ से छुड़ाकर भाग गया l जबकि लोगों ने रकबर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था l इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी l पुलिस देर रात गांव में पहुंची और गायों को बरामद कर घायल रकबर को साथ ले आई l घटना के करीब 4 घंटे बाद रकबर की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी l मामले में पुलिस ने 5 जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया l जिसमें आरोपी परमजीत सिंह, धर्मेंद्र और नरेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान पेश कर दिया था l तथा शेष दो अपराधी विजय कुमार और नवल किशोर शर्मा के खिलाफ 173 / 8 के तहत अनुसंधान लंबित रखा l इस मामले में पुलिस ने कुछ समय बाद आरोपी विजय कुमार को भी गिरफ्तार कर न्यायालय अभिरक्षा में जेल भेज दिया था l मामले में आरोपी नवल किशोर शर्मा निवासी रामगढ़ फरार चल रहा था l इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमान मीणा ने अनुसंधान में नवल किशोर शर्मा को भी दोषी माना l पुलिस ने रकबर मोब लिंचिंग के मामले के पांचवे आरोपी नवल किशोर शर्मा को गुरुवार रात करीब 10 बजे गिरफ्तार कर लिया l
जानकारी के अनुसार रामगढ़ थाना पुलिस ने आरोपी नवल किशोर शर्मा को शाम को ही पकड़ लिया l कई घंटों तक नवल किशोर से पुलिस ने रामगढ़ थाने में बैठाकर पूछताछ की l उसके बाद रात करीब 10 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया l
अलवर के रामगढ़ क्षेत्र की स्थिति ललाबंडी गांव में हुई रकबर मोब लिंचिंग घटना से देश दुनिया में बवाल मच गया था l पूरे देश के मीडिया ने रामगढ़ में पड़ाव डाल दिया था l मामला जबरदस्त सुर्खियों में छाया रहा l
रिपोर्ट:- योगेश चन्द