तसई पंचायत के गांव लख्खी के नंगला में सड़क पैमाइश के बाद हुआ नव निर्माण कार्य शुरु
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) उपखंड की ग्राम पंचायत तसई के गांव लख्खी के नगला के लिए सड़क निर्माण के कार्य को लेकर पैमाइश की गई थी वही ग्राम पंचायत सरपंच की उपस्थिति में आज मंगलवार को उक्त सड़क का नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया सरपंच मुकेश सिंह चौहान ने बताया कि तसई के कोली मोहल्ला से लख्खी के नगला के लिए जाने वाले इस रास्ते पर कुछ अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा था जिसकी सूचना कठूमर तहसीलदार एवं जिला कलेक्टर अलवर को दी गई उनके आदेश अनुसार भेजे गए कानूनगो भगवान सहाय और पटवारी देवेश सोनी द्वारा भूलेख साक्ष्य खसरा नंबर 2438, 2593 और 2588 के तहत रास्ते की पैमाइश कराई गई | हालांकि कुछ अतिक्रमणकारियों ने उक्त कार्य के लिए विरोध जताया था | मगर आपसी सहमति से रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करा, आज मनरेगा योजना के तहत 3 फुट ऊंची, 25 फुट चौड़ी और 2 किलोमीटर लंबी उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया गया है | उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए प्रथम मिस्ट्रॉल के अंतर्गत मेट जितेंद्र चौहान,सत्यभान और विष्णु के अधीन आज 118 नरेगा श्रमिकों को कार्य दिया गया था जिनमें 106 श्रमिक ही उपस्थित रहे वहीं नरेगा सड़क निर्माण स्थल पर पहुंचे कठूमर सहायक विकास अधिकारी श्री राजेश कुमार द्वारा सड़क निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया गौरतलब है कि यह रास्ता भूलेख साक्ष्यों के आधार पर काफी पुराना बताया जाता है मगर वर्तमान में यह रास्ता केवल एक पगडंडी के रूप में रह गया था जो कि अब लुप्त होने के कगार पर था जिसे वर्तमान सरपंच द्वारा मूर्त रूप दिया जा रहा है