राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धावडिया के नवनिर्मित भवन विस्तार एवं आईसीटी लैब का हुआ लोकार्पण
मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने फीता काटकर किया लोकार्पण
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) भींडर तहसील के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धावड़िया के 40 लाख लागत से नवनिर्मित भवन विस्तार तथा पांच लाख से निर्मित आईसीटी लैब का बुधवार को मुख्य अतिथि वल्लभनगर विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने लोकार्पण किया इस अवसर पर विधायक ने जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाया साथी पढ़ाई के साथ-साथ खेल में अव्वल आने वाले विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विशेष योजनाओं से अवगत कराया
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार बडाला अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भेरू लाल सालवी ग्राम पंचायत धावडिया के सरपंच तेजुड़ी बाई युवा वल्लभनगर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कुंदन सिंह का कच्छेर ग्राम पंचायत धावडिया के पूर्व सरपंच प्रेमलाल मीणा, देवी लाल मीणा, ग्राम पंचायत नागलिया के सरपंच मनमोहन सिंह मीणा, ग्राम पंचायत भोपा खेड़ा के पूर्व सरपंच पृथ्वीराज, ग्राम पंचायत चारगदिया के पूर्व सरपंच जगन लाल, पंचायत समिति सदस्य चिन्नू मीणा, पंचायत समिति भिंडर पार्षद सलीम मोहम्मद , अनुसूचित जाति ब्लॉक अध्यक्ष बगदीराम मेघवाल , भामाशाह सत्यनारायण माहेश्वरी , समाज सेवी लक्ष्मी लाल मीणा एवं सभी ग्राम पंचायत धावडिया के ग्रामवासी एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। अंत में स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान सज्जन सिंह यादव ने सभी को धन्यवाद अर्पित किया।