नोगावां पुलिस ने लिया एक्शन एमवी एक्ट व सोशल डिस्टेंसिंग के उलंघन पर काटे चालान
नोगावां (रामगढ़,अलवर,राजस्थान) नोगावां राजस्थान बॉर्डर पर स्थित परिवहन विभाग राजस्थान चेकपोस्ट पर एमवी एक्ट व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ नोगावां थाने की पुलिस ने लिया एक्शन राजस्थान बॉर्डर पर नौगावां थाना पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वालों बिना हेलमेट के साधन चलाने वालों के और सीट बेल्ट या मास्क नहीं लगाने पर वाहन चालकों के काटे चालान नोगावां थाने के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एसपी महोदय अलवर के आदेशानुसार सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक नाकेबंदी की जा रही है
जिसमें बाहर से आने जाने वाले सभी साधनों पर कड़ी निगरानी की जा रही है साथ ही उन्हें रोक कर चेक किया जा रहा है जो वाहन चालक सोशल डिस्टेंसिंग में एमवी एक्ट की पालना नहीं कर रहा है उसके चालान किए जा रहे हैं जिन व्यक्तियों ने मास्क नहीं पहन रखा है उन को सख्त हिदायत देकर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है जिन वाहन चालकों के पास आरसी इंश्योरेंस पोलूशन नहीं है उनके खिलाफ वाहन जब्ती की कार्रवाई की जा रही है
गृह विभाग राजस्थान सरकार के 27 फरवरी 2021 के आदेशानुसार केरल व महाराष्ट्र से सड़क मार्ग से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जाएगी तथा यदि किसी यात्री में कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तोRTPCR टेस्ट करवाया जाए। उपखंड अधिकारी रामगढ के आदेशानुसार 6 व्यक्तिओ की टीम को यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए राजस्थान बॉर्डर पर लगाया गया है। राज्य सरकार के 5 मार्च के नए आदेशानुसार पडोसी राज्यों में कोराना संक्रमण फिर से बढ़ने पर पंजाब, हरियाणा,मध्यप्रदेश और गुजरात से आने वाले यात्रियों को भी 72घण्टे पूर्व की RTPCR की रिपोर्ट नेगेटिव दिखाना अनिवार्य होगा।
परन्तु राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर सिर्फ केरल और महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की जांच की जा रही है। बॉर्डर पर लगाई गई टीम के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई । ऐसे में उन्हें धूप में बैठकर ही यात्रियों की स्क्रीनिंग करनी पड़ रही हैं। रात्रि के समय तो और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता हैं।राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय के कंपाउंडर महेश जैन ने बताया कि उपखंड अधिकारी रामगढ के 2मार्च के आदेशानुसार नौगांवा हरियाणा बॉर्डर पर केरल व महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग के लिए 6 व्यक्ति की टीम को लगाया गया है ।जो अलग अलग समय पर अपनी डयूटी दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा केवल महाराष्ट्र व केरल से आने वाली गाड़ियों के यात्रियों की जांच की जा रही हैं
ऐसे में बस से यात्रा करने वाले यात्रियों का कैसे पता लगेगा। 3 मार्च से अभी तक एक ही गाड़ी मुंबई से आई है जिसकी जाँच करने पर भी उसमे कोई लक्षण नही दिखाई दिए।यदि किसी व्यक्ति में कोई लक्षण दिखाई देता है तो मौके पर RTPCR टेस्ट किया जावेगा। अलावड़ा आयुर्वेद चिकित्सालय के कंपाउंडर अतुल सैनी जिनकी डयूटी राजस्थान बॉर्डर नौगांवा पर लगाई गई है वो रुग्ण अवकाश के चलते अभी तक ड्यूटी पर नही गए हैं जिस कारण मुकेश शर्मा मेल नर्स को अकेले ही ड्यूटी देनी पड़ रही हैं। एक तरफ सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए भरसक प्रयास कर रही है परंतु हरियाणा राज्य राजस्थान सीमा से लगा होने पर भी वहा से आने वाले यात्रियों की जांच नही की जा रही ऐसे में बॉर्डर पर टीम लगाकर मात्र औपचारिता पूरी की जा रही हैं।
विपिन मेंदीरत्ता की रिपोर्ट