घुमन्तु अर्द्ध घुमन्तु को नही मिल पा रही पीएम आवास योजना की राशि व मूलभूत सुविधाएं
भीलवाडा (राजस्थान) बेसहारा एवं पात्र लोगों को सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए कटिवद्ध है। इसके बावजूद गरीब एवं बेसहारा लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। खुले आसमान के नीचे रहकर गुजर-बसर करने को वह मजबूर हैं। सरकार द्वारा गरीबों एवं बेसहारा लोगों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाकर लाभ देने में लगी है, लेकिन कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर पानी की तरह रुपये बहा रही है। इसके बावजूद गरीब व बेसहारा लोग अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं। वही 2013 में घुमन्तु अर्द्ध घुमन्तु जाति के लोगों के लिए 2013 में 1030 परिवारों को आवंटन किया गया, जिसमे से 430 परिवारों को राशि स्वीकृत की गई जिसमें से 180 परिवार ने निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया व कई लोगो के मकान तक कम्प्लीट हो गए जिनमे से कुछ लोगो के एक किश्ते तक आई व अधिकांश लोगों के पूरी की पूरी ही किश्ते बाकी है इस पर आवंटियों ने बताया की वे ब्याज पर लाकर भवन निर्माण करवा रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक रूप से माली हालात खराब हो गई, है वे अपनी राशि के लिए 2 साल से नगर विकास न्यास में चक्कर लगा रहे है लेकिन कोई संतोषप्रद जवाब नही मिलने से परेशान हैं यो तो राज्य सरकार ने गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं बनाई और घोषणा भी की है। लेकिन जिन्हें इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई, वही लोग अपने फायदे के लिए सरकार को गुमराह करने के साथ गरीबों का शोषण करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भीलवाड़ा में घुमन्तु अर्द्ध घुमन्तु लोगों के लिए आवंटित पी एम आवास योजना का सामने आया हैं। यहां केंद्र व राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाएं गरीब तबके के लोगों को नहीं मिल पा रही हैं। इस कारण इस आवंटित कॉलोनी में आज भी कुछ ऐसे गरीब तबके के परिवार हैं जो खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने में मजबूर हैं।
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा