आंगनवाड़ी केंद्रों पर अब गर्भवती और धात्री महिलाओं को मिल सकेंगे फल और हरी सब्जियां
डीग भरतपुर
डीग -31 जुलाई राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के अंतर्गत डीग उप खंड की ग्राम पंचायत अऊ के गांव नगला चाहर के आंगनवाड़ी केंद्र पर सीडीपीओ शैलेश कुमार ने सरपंच इंद्रपाल सिंह के साथ न्यूट्रीशन गार्डन में पौधारोपण कर गर्भवती और धात्री महिलाओं को कुपोषण से बचाने के लिए 3 -3 किलो दाल का वितरण किया।
इस अवसर पर सीडीपीओ शैलेश कुमार ने बताया की गरीब परिवारों की महिलाएं गर्भावस्था के दौरान पोषक आहार ना मिलने के कारण एनीमिया की शिकार हो जाती हैं। इसको देखते हुए सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण कार्यक्रम के तहत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर न्यूट्रिशन गार्डन के माध्यम से उन्हें हरी सब्जियां और फल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पाराशर ने भी पौधारोपण किया।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट