कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए नर्सिंग कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
बर्डोद (अलवर,राजस्थान/ मनीष सोनी) देश में आने वाली सम्भावित कोरोना महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए सेठ रूडमल रघुनाथदास महावर राजकीय रैफरल अस्पताल बर्डोद के चिकित्सको ने तैयारिया करना शूरू कर दी है। तैयारी की प्रथम कडी में अस्पताल अपने नर्सिंग कर्मियो को स्थिति से निबटने के लिए चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉॅ. सुरेन्द्र आर्य के निर्देशन में तीन दिवसीय प्रशिक्षण देकर आने वाली स्थिति से निबटने के लिए चट्टान की तरह तैयार रहने को कहा है।कोरोना महामारी की दुसरी लहर में विशेष योगदान देने वाले एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के प्रभारी डॉ. दिनेश सेरावत ने बताया कि अस्पताल के नर्सिंग कर्मियो को तीन दिवसीय प्रशिक्षण में सिखाया है। कि तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण के शुरूआती लक्षण, खतरे लक्षण,संक्रमण के बारे में सुरक्षात्मक उपाय के बारे विस्तरित जानकारी देते हुऐ टीकाकरण, निगरानी के बारे में विस्तार से बताया गया।
साथ ही डॉ.सेवरावत ने तीसरी लहर से निबटने के लिए प्लान तैयार किया और उससे कैसे लागू करना है और कैसे युवाओ,बच्चो को कैसे संक्रमण से बचाना है,के बारे में जानकारी देकर तैयार रहने की अपील की है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में लैब प्रभारी विजय कुमार शर्मा, कम्पाऊण्डर प्रथम सत्यवीर यादव, उग्रसैन, द्वितीय ज्ञानचन्द, धारासिंह, मुनेश यादव, रेखा, सरोज ओला, शुशीला चौधरी, विनोद कुमार सैनी, सुनिल कुमार गुप्ता सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रह कर प्रशिक्षण लिया।