नर्सिंग स्टाफ ने लिया फायर एंड सेफ्टी का प्रशिक्षण
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) श्री राम हॉस्पिटल बयाना में डॉ सावित्री मीणा के मुख्य आतिथ्य में नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर्स को श्री ओम साईं फायर इंस्टिट्यूट के शैलेंद्र सोलंकी ने दिया फायरबिग्रेड का प्रशिक्षण डॉ सावित्री मीणा ने बताया अधिकतर लोग फायर एंड सेफ्टी स्टूमेंट का यूज़ करना ही नहीं जानते हैं और यह एक वर्ष में एक्सपायर हो जाता है इसलिए सभी नर्सिंग स्टाफ एवं डॉक्टर्स और सफाई कर्मियों को विशेष तौर पर प्रशिक्षण दिया गया ताकि समय रहते भीषण आपदा में लोगों की जान बचाई जा सके। इस अवसर पर डॉ रश्मि भदोरिया, मनीष सोलंकी, राम सिंह, सोनू चौधरी, वीरेंद्र योगी, तनीषा सिसोदिया, चंचल योगी, भावना सहित काफी संख्या में सफाई कर्मचारी एवं काफी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।