पुराना शहर माहेश्वरी सभा 19 जून को आयोजित वर्चुअल प्रतियोगिताओं पर देगी पारितोषिक
आठ निर्णायक मंडल प्रतियोगिता में श्रेष्ठ का चयन करेंगे
भीलवाड़ा (राजस्थान) भीलवाड़ा पुराना शहर माहेश्वरी सभा द्वारा महेश नवमी महोत्सव पर अपने घरों में ही रह कर दो वर्चुअल पारिवारिक प्रतियोगिताएं करवाएगी सभा अध्यक्ष कैलाश बाहेती ने बताया कि 19 मई शनिवार के दिन महेश नवमी के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मंडलों द्वारा श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन कर पारितोषिक भी दिए जाएंगे
प्रतियोगिता संयोजक महावीर समदानी ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में बेस्ट प्रतियोगियों के चयन के लिए निर्णायक मंडल को निर्णय लेने के लिए लिया गया है जिसमें जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारू, जिला मंत्री देवेंद्र सोमानी, नगर अध्यक्ष केदारमल जागेटिया, नगर मंत्री अतुल राठी, महिला जिला अध्यक्ष सीमा कोगटा , महिला जिला मंत्री प्रीति लोहिया , महिला नगर अध्यक्ष भारती बाहेती , महिला नगर मंत्री रीना डाड वर्चुअल ऑनलाइन श्रेष्ठ प्रतियोगिताओं का निर्णय करेंगे जिन्हें पारितोषिक से नवाजा जाएगा 19 जून प्रातः 10:00 बजे से अपने घरों में रहकर परिवार के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेना है प्रथम प्रतियोगिता में भगवान महेश की फोटो सजावट प्रतियोगिता रहेगी जिसमें प्रथम 1500, 1000 ,500 नगद पारितोषिक दिए जाएंगे ,द्वितीय प्रतियोगिता परिवार वेशभूषा सजावट प्रतियोगिता रहेगी जिसमें प्रथम 1100 दितीय 700 तृतीय 500 सौ नगद पारितोषिक दिया जाएगा दोनों ही प्रतियोगिता में दो फोटो एवं 2 मिनट का वीडियो आयोजकों को भेजना होगा दोनों प्रतियोगिता में श्रेष्ठ रहे 3-3 प्रतियोगियों को प्रशंसा पत्र के साथ प्रोत्साहन इनाम राशि प्रदान की जाएगी
सभा मंत्री सत्यनारायण तोतला ने बताया कि अध्यक्ष व संयोजक के साथ लीला तोषनीवाल, स्नेह लता पटवारी ,उषा समदानी ,मधुसूदन बहैडिया, प्रमोद डाड, श्याम जागेटिया, जगदीश काल्या, विजय कुमार राठी, के यहां पर अपना नाम मोबाइल नंबर देकर 17 जून तक रजिस्ट्रेशन होंगे
- रिपोर्ट- बृजेश शर्मा