अलवर में ईएसआईसी मेडिकल काँलेज खुलने पर रुपसिहं कैरव ने मालाखेडा में बांटे लड्डू
अलवर (अलवर,राजस्थान/ दिनेश लेखी) मालाखेडा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 3से कांग्रेस के भावी प्रत्याशी रुपसिहं कैरवा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं उडीसा प्रभारी भँवर जितेन्द्र सिंह ने अलवर में ईएसआईसी मैडिकल काँलेज खुलने का सपना पूरा किया जिससे अलवर के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं में खुशी का माहौल देखा गया है तथा इसके लिए जो सपना श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने देखा था उसे पुरा करने के लिऐ पुरे अलवर ग्रामीण की जनता की ओर से पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह को दिल से धन्यवाद मेडिकल कॉलेज से अलवर ही नही आस पास कई राज्यो को इसका लाभ मिलेगा और हमे हमारे बच्चो को अब एमबीबीएस करने दिल्ली या अन्य राज्यों के बहार नही जाना होगा और जल्द ही पुरे अलवर ग्रामीण क्षेत्र और मालाखेडा पंचायत समिति के वार्ड 3 की तरफ से पूर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जुली को धन्यवाद देने हजारों की संख्या मे पहुचेंगे और मालाखेडा पंचायत समिति के वार्ड 3के रूपसिंह केरवा की ओर से श्रम मंत्री टीकाराम जुली को दिल से बहुत बहुत धन्यवाद दिया अलवर ग्रामीण के लिऐ जो सपना श्रम मंत्री टीकाराम जुली ने देखा उसको पुर्व केन्द्रीय मंत्री भँवर जितेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से पुरा हुआ और मालाखेडा पंचायत समिति के वार्ड नंबर 3 के भावी कांग्रेस प्रत्याशी रूपसिंह केरवा ने लोगों को मिठाई खिलाकर स्वागत सम्मान किया