जन्मदिन पर गौसेवा कर गरीब परिवारों को राशन सामग्री की वितरित
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) युवा हिन्दू गौवंश सेवा समिति के अध्यक्ष मनीष सांखला ने अपने जन्मदिवस पर पीड़ित गौवंश सेवा केन्द्र पहुँचकर गौवंश को हरा चारा खिलाकर गौ सेवा की। साथ ही समिति के कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर व गरीब छः परिवारों को राशन सामग्री किट वितरण करते हुए सभी से घरों मे रहने की अपील की। इस मौके पर उपस्थित संस्थापक पूरणमल ने बताया कि समिति के द्वारा 18 दिनों से लॉकडाउन नियमो का पालना करते हुए प्रतिदिन शहर में पशु एंबुलेंस की सहायता से गौवंश, मूक पशुओं को हरा-सुखा चारा, रोटिया, मीठी लापसी सहित ताज़े फल खिलाए जा रहे है। समिति द्वारा जब तक लॉकडाउन चलेगा तब तक सेवा निरंतर जारी रहेगी। इस कार्य में संस्था के संस्थापक सुरेश कुमावत, अंकित तँवर, उपाध्यक्ष राघव सौलंकी, सचिव भँवर सिंह चौहान, सह सचिव प्रवीण चौहान उपसरपंच जुसरी, श्यामसुंदर सैनी, शक्तिसिंह चौहान, भरत सिंह, विजेन्द्र सिंह, रवि प्रजापत, सुखराम गाँधी, रमेश बागड़ी, गोंरवनाथ, पशुधन सहायक मुकेश रेगर, दीनदयाल आलड़िया, दीपाराम मेघवाल आदि अपनी सेवाएं दे रहे है।