जन्माष्टमी की रात को गर्जना के साथ हुई घनघोर बरसात
बयाना भरतपुर
बयाना 13 अगस्त। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बीती रात्रि को बयाना कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेज आकाशीय बिजली की गर्जना के साथ घनघोर बरसात हुई। रात्रि करीब 12 बजे शुरू हुई बरसातरात 2 बजे तक कभी रिमझिम तो कभी झमाझम होती रही थी। यहां के तहसील फ्लड कट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को बयाना में 65 एमएम व बंधबारैठा में 88 एमएम बरसात रिकाॅर्ड की गई है। एक जनवरी से अब तक बयाना में 620 एमएम बरसात रिकाॅर्ड होना बताया गया है। गुरूवार को यहां के सबसे बडे बांध बंधबारैठा का जलस्तर भी इस दिन 18.20 फुट पर पहुंच गया था। अगले 24 घंटो में यह जलस्तर 19 फुट तक पहुंचने की संभावना बताई है। जबकि मानसून शुरू होने से पहले गत 30 जून को इस बांध का जलस्तर मात्र 7.80 फुट पर था। रूकरूक कर हो रही बरसात से किसानों में खुशी का माहौल है। उन्होंने इस बरसात को खेतीबाडी के लिए बेहद लाभदायक बताया है। इस बार मानसून के जोरदार आगाज से यहां के प्राकृतिक सप्तकुंडों व झरनों एवं इमलिया कुंड व ग्वालखोह के प्राकृतिक झरनों एवं नाले में बरसात का झागों से भरा दूधिया पानी उफन आने से इनकी प्राकृतिक छटा निखर आई है। कस्बे का मदान बांध भी लबालब भर गया है। कई फुट पानी भर जाने से वहां की प्राकृतिक रौनक उभर आई है।मंगलवार व बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर इन स्थानों पर काफी लोग पिकनिक मनाने भी गए।
संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट