मकराना पुलिस के हत्थे चढ़ा धोखाधड़ी का एक आरोपी
मकराना (नागौर, राजस्थान) मकराना पुलिस ने शुक्रवार को धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रोशन लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 सितंबर 2020 को प्रार्थीया जुबेदा बेगम निवासी होम सिग्नल के पास मकराना द्वारा थाने पर एक रिपोर्ट पेश की गई थी। जिसमें प्रार्थीया ने एक पट्टा सुदा भूखंड मौजा मकराना के खसरा संख्या 622 पट्टा संख्या 208 अब्दुल मलिक से खरीदा था। उक्त भूखंड को अब्दुल मलिक द्वारा प्रार्थीया को बेचान करने व इकरार नोटिस स्टाम्प करने के बावजूद भी दूसरे व्यक्ति को बेचान कर दिया तथा उसकी रजिस्ट्री करवा दी। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इस मामले में आरोपी अब्दुल मलिक पुत्र मोहम्मद मोजिम जाति पठान निवासी देशवाली ढाणी मकराना को हैदर कॉलोनी पाली से अनुसंधान अधिकारी महेन्द्र सिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी मकराना द्वारा गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी से पूछताछ कर उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
- रिपोर्ट:- मोहम्मद शहजाद