गोविन्दगढ़-रामबास में वार्ड पंचों का एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण हुआ संपन्न
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) भारत निर्माण राजीव गांधी केंद्र रामबास के सभागार में ग्राम पंचायतो के वार्ड पंचों का आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम में 17 ग्राम पंचायतों के वार्ड पंच प्रशिक्षण लेने के लिए पहुंचे इस अवसर उपखण्ड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ने पंचायतों की बैठक में वार्ड पंच की भूमिका के बारे में बोलते हुए कहा कि योजनाओं की सफल क्रियान्वित ही करा कर आम जनता की योजनाओं का लाभ पहुंचा सकते हैं पूरी ग्राम पंचायत में अपने वार्ड में आप किस प्रकार अपने लोगों की मदद कर सकते हैं सरकार का यही उद्देश्य है कि लोगों के लिए हम काम कर पाए अच्छे काम कर पाए आमुखीकरण कार्यक्रम को एक सिख के रूप में लें जो भी अधिकार क्षेत्र हैं उनके बारे में जानकारी लेकर जाएं
अतिरिक्त विकास अधिकारी किशन लाल मीणा सहायक विकास अधिकारी अमर चंद चौधरी, विनोद कुमार प्रगति प्रसार अधिकारी लालचंद वरिष्ठ सहायक द्वारा वार्डपंचों के दायित्व, कर्तव्यों ग्राम सभा के अधिकार वार्डसभा एवं 29 विषयों पर प्रकाश डाला गया। जिसमें पंचायती राज की विभिन्न योजनाओं की जानकारी - त्रिस्तरीय व्यवस्था की जानकारी सूचना का अधिकार अधिनियम 2005, पट्टो से संबंधित जानकारी,GP -DP प्लान की जानकारी, स्वास्थ्य भारत मिशन (ग्रामीण), नरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,पेंशन ,राशन एवं पंचायतीराज के अधीनस्थ विभागों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में रामबास सरपंच भौति देवी, गोविंदगढ़ सरपंच अजय उर्मिला मेठी, पूर्व सरपंच शक्तिधर भारद्वाज कांग्रेस जिला महामंत्री गिरवर सिंह नरूका सहित ग्राम पंचायतों से आए वार्ड पंच मौजूद रहे