ओवरलोड डम्पर की टक्कर से एक बालिका की मौत, एक घायल
गुस्साए लोगों ने शव को रखकर रोड को किया जाम और प्रशासन मुर्दाबाद के लगाए नारे, करीब 1 किलोमीटर से भी लंबी कतार में लगे रहे वाहन आवागमन करने वाले राहगीरों को रही खासी परेशानी, तेज गति से ओवरलोडिंग डंपर के द्वारा सड़क किनारे राह में चल रहे बच्चों को टक्कर मारते हुए रौंदा एक की मौके पर मौत एक गंभीर रूप से घायल
अलवर
अलवर जिले के अलवर भरतपुर मार्ग पर स्थित जुगरावर वाली चावंड माता मंदिर पर रोड के बीचो बीच शव को रख कर रोड को जाम किया गया करीब 1 घंटे तक आवागमन बाधित रहा वाहनो को खासी परेशानी उठानी पड़ी विस्तृत जानकारी के अनुसार लाडपुर निवासी मुस्कान उम्र 10 वर्ष व नाजिर उम्र 13 वर्ष बच्चे अपने घर के बाहर सड़क किनारे खड़े थे तभी अचानक एकदम पर आता है तेज गति से ओवरलोडिंग था जोकि दिल्ली बड़ोदरा हाईवे रोड के कार्य में लगा हुआ है डंफर ने तेज गति के कारण बच्चों को टक्कर मारी जिसमें 10 वर्षीय बालिका मुस्कान जिसकी पहिए के नीचे आने से कुचली गई और मौके पर ही मौत हो गई ।वही दूसरा बच्चा नाजिर जिसे टक्कर के कारण सीने की पसलियां टूट गई व कई और अन्य चोटें आई हैं। जिसके कारण बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया ऐसे में मौके से ड्राइवर फरार हो गया और गाड़ी डंफर सड़क पर खड़ी की खड़ी रह गई हाईवे पर जिसके कारण दोनों और लंबी कतारें वाहनों की लगी ऐसे में करीब 1 किलोमीटर लंबी कतार वाहनों की दिखाई दी आवागमन बाधित हुआ यात्रियों को खासी परेशानी रही
1 घंटे पश्चात कहीं पुलिस का आना हुआ बड़ौदामेव थाने से बड़ौदा में थाने के पश्चात रामगढ़ पुलिस वहां पहुंची जब तक प्रदर्शनकारियों ने शव को रोड पर रखकर प्रशासन मुर्दाबाद करते हुए अपना गुस्सा निकाला पुलिस के आने के पश्चात समझा इसकी और जाम को खुलवाया मैं ही ग्रामीणों की सहायता से फिर डंपर चालक को भी पकड़ा गया ग्रामीणों का साफ तौर से कहना है कि काफी लंबे समय से इस रोड निर्माण के लिए डंपर लगे हुए हैं जो अपनी लापरवाही के चलते ओवर लोडिंग वाहन चलाते हैं । ना इन के पास ड्राइविंग लाइसेंस होता है ना और कोई कागजात ऐसे में किस तरह से यह ड्राइवरी कर रहे हैं और क्षेत्र के अंदर यह घटना कोई नई नहीं है कितने ही किसानों के बच्चों को इन्होंने पहियों के नीचे रौंदा है। इस नेशनल हाईवे के कारण किसानों के जी का जंजाल बन चुका है। काफी किसानों के लिए मुआवजा नहीं दिया गया है और उनकी फसल को भी नहीं काटने दिया गया फसल के ऊपर मिट्टी डाल दी गई है और जबरन खेतों में सड़के निकाल रहे हैं इस तरह के आरोप किसानों ने लगाए हैं।
गिर्राज प्रसाद सोलंकी