पुराने जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग में एक की मौत, नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) उपखण्ड के गांव पुरावाईखेडा में बीति रात्रि को पुराने जमीनी विवाद के चलते एक जने की गोली मारकर हत्या कर दी । सूचना पाकर पुलिस पहुंची। जिसका शव रात्रि को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक का मंगलवार को सुबह पुलिस ने मैडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम व पंचनामा करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया। मृतक गांव पुरावाईखेडा निवासी भगवानसिहं जाट आयु 50 साल है। पुलिस के अनुसार इस मामले में मंगलवार को मृतक के भतीजे जितेन्द्र उर्फ पिन्टू ने अपने गांव के जीतू, चरनसिहं, जलसिहं, मंगती, जीवनसिहं, बच्चूसिहं,विजयसिहं व मीना जाट के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुऐ बताया है कि उसके चाचा भगवानसिहं की पुराने जमीनी रंजिश के चलते लाठी डंडो से पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपियो के विरूद्व धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जाचं शुरू की है।