अवैध देशी शराब परिवहन करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) जिला पुलिस अधीक्षक नागौर अभिजीत सिंह के आदेशानुसार अवैध शराब के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के तहत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुचामनसिटी गणेश राम के निर्देशानुसार, वृताधिकारी वृत मकराना रविराज सिह के सुपरविजन मे थाना मकराना पर थानाधिकारी रोशन लाल सामरिया के नेतृत्व मे कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को कार में अवैध देशी शराब परिवहन करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि बुडसु सरहद पर एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब की सूचना पर थाना के उपनिरीक्षक महेन्द्र सिह मय पुलिस जाप्ता द्वारा लोकल एवं स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के तहत गस्त के दौरान मुलजिम दीपसिंह पुत्र प्रभुसिंह राजपूत उम्र 40 साल निवासी रूपपुरा थाना कुचामनसिटी को देशी शराब के साथ एक आई 20 कार न. आर जे 23 सीए 7905 मे परिवहन करते हुये को गिरफतार किया गया हैं। मुलजिम दीपसिह के कब्जे से अवैध शराब के 19 कार्टुन (कुल 912 पव्वे) मय आई20 कार को जप्त कर कार्यवाही की गई। मुलजिम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे पीसी रिमान्ड पर भेज दिया गया। वहीं मामले में उपनिरीक्षक मिठुलाल द्वारा अनुसन्धान किया जा रहा है।