एक शार्टगन व चार देसी कट्टे सही दो आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार
पुलिस की घेराबंदी देख हथियार भरा पिट्ठू बैग छोड़ भागे तीनों आरोपी
रामगढ (अलवर, राजस्थान) रामगढ़ थाना क्षेत्र में अरावली विहार थानाधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में पुलिस को अवैध हथियार तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ने में कामयाबी मिली है l जबकि बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी पुलिस की घेराबंदी देख हत्यारों से भरा पिट्ठू बैग फेंक कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार होने में कामयाब हो गए l तस्करों द्वारा फेंके गए पिट्ठू बैग से पुलिस को एक शॉटगन 12 बोर पता देसी कट्टे 15 बोर मिले हैं l
जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार जसपाल पुत्र गुलाब सिंह ओढ़ राजपूत उम्र 23 साल निवासी ललाबंडी तथा रवि राजपूत पुत्र सुरेश चंद्र औढ राजपूत उम्र 23 साल निवासी चिड़वाई थाना रामगढ़ को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई l पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से भी पुलिस ने 315 बोर के दो देसी कट्टे व एक मोटरसाइकिल बरामद की है l पकड़े गए आरोपियों को लेकर रामगढ़ थाना पहुंची l डीएसपी ओम प्रकाश मीणा ने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक रेंज जयपुर से अवैध हथियार तस्करी की सूचना मिली l जिस पर अरावली विहार थाना पुलिस के राजाराम, मुरारीलाल, इरशाद मोहम्मद व करतार सिंह डीएसटी टीम उप निरीक्षक कासम खान के नेतृत्व में देवकीनंदन हरिओम तथा हेड कांस्टेबल रामगढ़ के नेतृत्व में टीम का गठन कर गुरुवार देर शाम रामगढ़ के गोविंदगढ़ मोड़ नसवारी पुलिस चौकी एवं गोविंदगढ़ मार्ग पर पुलिस टीमों को तैनात किया गया l मुखबिर खास की सूचना पर दो मोटर साइकिलों पर सवार 5 जनों का पीछा करते हुए सभी टीमों को बरवाड़ा मोड़ पर नाकाबंदी करने के निर्देश दिए l यहां पुलिस की नाकाबंदी देख बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार तीन आरोपी 1 पिट्ठू बैग को फेंक कर फरार हो गए जिनका एक टीम ने पीछा किया l लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर आंखों से ओझल हो गए l जबकि दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दो आरोपी जसपाल एवं रवि राजपूत को धर दबोचा गया l इनके कब्जे से पुलिस ने 315 बोर के दो देशी कट्टे एवं एक मोटरसाइकिल बरामद की l जबकि बुलेट सवार युवकों द्वारा फेंके गए पिट्ठू बैग से एक शॉटगन एवं 315 बोर के दो देशी कट्टे बरामद हुए l पुलिस ने दोनों आरोपियों सहित अवैध हथियारों को बरामद कर रामगढ़ थाना पुलिस को सौंपा है l