डीजल के बढ़ते दामो के विरोध व निजी वाहनों को टैक्स फ्री करने की मांग को लेकर संचालको की हड़ताल, सवारी परेशान
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) कोरोना से हर कोई परेशान हैं इसी में निजी बसों संचालकों ने भी टैक्स फ्री, बीमा पॉलिसी की मियाद बढ़ाने और डीजल के पैसे कम करने को लेकर गुरुवार को हड़ताल की जिसमे सीकर-नीमकाथाना, झुंझुनूं रूट की सेवाए बंद रखी। यूनियन अध्यक्ष सांवर मल जांगिड़ ने बताया की कोरोना के चलते उन्होंने खड़ी गाड़ी का टैक्स भरा और अब डीजल के पैसे इतने बढ़ा दिए जबकि किराया उतना ही है बावजूद इसके एक दिन नही जाने पर 5 हजार की पेनल्टी भरनी पड़ती हैं यह सब उनके साथ अन्याय है यह बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
निजी वाहनों की हड़ताल के कारण कोरोना नियमों की तो धज्जियां तो उड़ी ही साथ ही लोग परेशान नजर आए। रोडवेज में पैर रखने को जगह नहीं दिखी। इस दौरान सांवरमल जांगिड़, सुभाष कुलहरी, महेंद्र सिंह, महेंद्र सैनी, महेंद्र चौधरी, महेंद्र मान, महेंद्र बराला, लियाकत गुहाला, अमरचंद गढ़वाल, छोटू सिंह, कुलदीप सिंह, दशरथ सिंह, शीशराम बोरान, दातार सिंह, अल्लाह नूरवाला आदि मौजूद रहे।