नाडका में विस्फोटक पदार्थ मेगजीन का गोदाम बनाने के विरोधियों पर लाठी फर्सी से हुआ हमला
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान) रामगढ़ थाना अंतर्गत नाडका गांव में मेवखेडा मार्ग पर खैरथल कि एसके ट्रेडर्स कंपनी द्वारा विस्फोटक पदार्थ मैगजीन का गोदाम बनाया जा रहा है।जिस दिन से ग्रामीणों को मालूम चला है तभी से विरोध में नाडका के ग्रामीणों द्वारा जिला कलेक्टर रामगढ़ एसडीएम और पुलिस प्रशासन को पूर्व में कई बार लिखित और मौखिक अवगत कराते हुए विरोध दर्ज कराकर मैगजीन गोदाम बनाने से रोकने के लिए आग्रह किया है। अभी हाल ही में एक पखवाड़े पूर्व गोदाम बनाने के लिए नियम खुदाई का कार्य शुरू होने पर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा विरोध करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। और विरोध प्रदर्शन किया उसके बावजूद आज फिर एसके ट्रेडर्स कंपनी के मालिक इलियास खान द्वारा गांव में रहने वाले अपने रिश्तेदार और अपने समर्थकों के सहयोग से निर्माण कार्य शुरु कराना चाहा
इधर इसी दौरान गांव का अहमद अली अपने कुए पर खेतों में सिंचाई के लिए पानी लगाने गया तो पहले से घात लगाए बैठे इलियास के रिश्तेदार और समर्थकों ने फर्सी और लाठी-डंडों से अहमद अली पर वार कर गंभीर घायल कर दिया। अहमद अली द्वारा शोर मचाए जाने पर उसके परिजन लाठी-डंडे लेकर जैसे ही पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग वहां से भाग गए। इस बारे में अहमद अली द्वारा रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है जिसमें एसके ट्रेडर्स के मालिक पर आरोप लगाया है कि इलियास के समर्थकों ने स्पष्ट कहा है कि गोदाम तो यही बनकर रहेगा चाहे हमें बॉर्डर ही क्यों ना करना पड़े।