तखतगढ़ नगर पालिका सभागार में प्रशासन शहरों के संग अभियान की बैठक का किया आयोजन
तखतगढ़ (पाली,राजस्थान/ बरकत खान) सोमवार को नगर पालिका सभागार मे प्रशासन शहरों के संग अभियान को लेकर अधिशासी अधिकारी ओम प्रकाश दाधीच नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है जिसको लेकर नगर पालिका द्वारा बैठक आयोजित कर सभी पार्षदों की कार्यशाला आयोजित की गई। अधिशासी अधिकारी ने सभी पार्षदों व प्रशासन शहरों के संग अभियान में होने वाले कामों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में अधिशासी अधिकारी ने पार्षदों को बताया कि तखतगढ़ नगर पालिका अस्वीकृत कॉलोनियों 21 कॉलोनियां हैं। उन्होंने यह बी बताया कि सभी पार्षदों को 2 अक्टूबर से प्रशासन शहरों के संग अभियान का आगाज हो रहा है। जिसमें सभी पार्षद अपने वार्ड में जिनके पट्टे नहीं बने हुए हैं उनके पट्टे बनाने के लिए नगर पालिका में आवेदन करवाएं एवं ज्यादा से ज्यादा प्रशासन शहरों के संग अभियान में लोगों के काम करवाने की अपील है। उन्होंने यह भी बताया कि कृषि भूमि रूपांतरण, धारा ,69, ए के अंतर्गत पट्टे जारी करना राजा महाराजाओं की उसी भूमि आबादी भूमि पर बसी कॉलोनियों को नियमन करना कच्ची बस्ती नियमन भवन मानचित्र प्रकरण समेत कई अन्य कामों के बारे में चर्चा की गई । आगामी 5 जुलाई को हुई नगर पालिका बोर्ड की दूसरी बैठक में अनुज्ञा पत्र खारिज करने का निर्णय लिया था। तो सभी पार्षदों ने भी कहां की आपने बैठक में जो निर्मय लिया उसको मानना पड़ेगा ।इस पर अधिशासी अधिकारी ने कहा कि मैंने इस मामले को लेकर राज्य सरकार को पत्र भी लिखा है। बैठक में नगर पालिका के अन्य विकास कार्यों को लेकर भी अधिशासी अधिकारी एवं पार्षदों में चर्चा की ।