जेतपुरा में योग जागरूकता शिविर का किया आयोजन
उदयपुरवाटी (झुन्झुनू, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के तहत आयुष कैंप एवं वैलनेस सेंटर जेतपुरा में चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक यादव एवं नर्सिंग ऑफिसर अंजना देवी व राजकीय माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए योग प्रशिक्षक बालूराम एवं संतरा के द्वारा ग्रामीण लोगों को योग के आसन प्राणायाम करवाए गए तथा इनका महत्व बताया गया। इस दौरान अध्यापक विनोद कुमार गोदारा, एडवोकेट जयपाल ओलखा, श्रवणी देवी, सुखी देवी, संतोष देवी, देवी नीलम देवी, किरण देवी, बबीता देवी, गोमती देवी, जस देवी, सुलोचना देवी, संतरा देवी, माया देवी, प्रेम देवी, माया देवी, मंजू देवी, संतोष देवी, अर्चना देवी, छोटी देवी, मिश्री देवी, तुलसी देवी, विक्रम सिंह, सुनील, धर्मेंद्र, विनोद, रामनिवास, युवराज अन्य ग्रामीण लोग भी मौजूद थे।