कामां क्षेत्र में खुले आम हो रहा अपराधों का नंगा नाच, पुलिस की गश्त हुई फैल
- कामां (भरतपुर,राजस्थान) क्षेत्र में बढ़ते अपराधों से लेकर ओवरलोड वाहनों की नहीं है कोई रोकथाम।
- करोड़ों रुपए खर्च कर लगाए गए थे कस्बे में सीसीटीवी कैमरे।
- नगरपालिका के सीसीटीवी कैमरे चाट रहे हैं धूल।
- ओवरलोड वाहनों की रोकथाम के बजाए
- सीसीटीवी कैमरो के जरिए ओवरलोड वाहनों की होती है काउंटिंग।
- कामा थाना पुलिस की नाक के नीचे से निकलते हैं ओवरलोड वाहन व अपराध करने के बाद अपराधी।
- कामां थाना पुलिस के प्रति लोगों में भारी आक्रोश।
- कामां से खबर क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है अपराधों का ग्राफ।
- पुलिस निष्क्रियता के चलते चोर बदमाशों के हौसले बुलंद
- दिनदहाड़े बैक एटीएम के बाहर खडी बाईक चोरी कर ले गए बदमाश
- 2 दिन पूर्व भी सीओ आवास के सामने हुई थी महिला से 5हजार की लूट
- बीस दिन पहले डीएसपी आवास के सामने से 407 गाड़ी भी चोरी कर ले गए थे बदमाश
- कामा कस्बे में डीएसपी आवास के सामने पीएनबी बैंक के सामने की है घटना
- कामां थाना पुलिस की गश्त हुई फैल ।
- ओवरलोड वाहनों से अनेकों बार हुए है बड़े बडे़ हादसे।
- ओवरलोड वाहन अनेक परिवारों को कर चुके है बर्बाद ।
- आखिर कार कब रुकेगा ओवरलोड वाहनों व अपराधों का बढ़ता हुआ ग्राम।
- कामा कस्बे में दिन-रात सरपट दौड़ती हैं मौत ।
- सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार
- बढ़ते अपराध व ओवरलोड वाहनो को लेकर जल्द होगा जन आंदोलन व धरना प्रदर्शन।