बेखौफ दौड रहे अवैध खनन सामग्री से भरे ओवरलोड वाहन
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना में अवैध खनन सामग्री से ओवरलोड भरे वाहन बेखौफ सडको पर दौड रहे है। जिनसे हादसो की संभावना बनी रहती है। कई बार यहा विभिन्न संगठनो की ओर से ज्ञापन सौंपकर व जुलूस प्रदर्शन कर संबंधित विभागों को अवगत भी कराया गया है। किन्तु कोई कार्रवाही नही होने से उनके हौंसले बुलंद है। इस कारोबार से जुडे लोगों ने बताया कि अपने आप को रॉयल्टी ठेकेदार व संबंधित विभाग के कार्मिक बताने वाले कुछ लोग उनसे प्रत्येक वाहन को पास कराने की ऐवज में निश्चित राशि वसूल कर टोकन जारी करते है। जिसे बयाना पहुंचने के बाद वापिस ले लिया जाता है। कभी कबार नींद से जागने की भांति दो दिन पूर्व रात्रि को खनिज विभाग की एक टीम ने ईमारती पत्थर व डस्ट से ओवरलोड भरे तीन ट्रकों को जब्त करने की रस्मअदायगी करते हुए उन पर जुर्माना भी लगाया है।जिन्हें पुलिस की निगरानी में रखवाया गया था। पुलिस कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमें से दो ट्रकों को खनिज विभाग की ओर से जुर्माना राशि वसूली के बाद छोड दिया गया है।