42 लाख की लागत से जल्द ही नगर क्षेत्र में स्थापित होगा ऑक्सीजन प्लांट
नगर (भरतपुर,राजस्थान/ लवेश मित्तल) नगर कस्बे के खेड़ली रोड़ मोजूद गजिया गार्डन में मनोनीत पार्षद विराज खंडेलवाल के द्वारा विधायक वाजिब अली का चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया है इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष रामअवतार मित्तल खंडेलवाल समाज जिला अध्यक्ष राम मोहन खंडेलवाल सतीश तमोलिया ओमप्रकाश खंडेलवाल व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद शर्मा मीनाक्षी लाल मिश्रा ताराचंद रामकृपाल सुनील शराब के शराब पार्षद शिवा गजिया, रामअवतार शर्मा ,रिंकू बंसल, विक्रम सिंह, अकरम खान चंद्र प्रकाश तिवारी आदि मौजूद रहे। विधायक वाजिब अली ने कहा कि विधानसभा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोगों को चंबल पेयजल उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है उन्होंने बिजली पानी व चिकित्सा के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने की बात कही उन्होंने बताया कि वर्तमान में कस्बा नगर को 35 लाख लीटर पानी की आवश्यकता है जबकि जलदाय विभाग की ओर से मात्र 4 लाख लीटर पेयजल की आपूर्ति हो रही है ऐसे में अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाने के निर्देशित किया जाएगा इसके अलावा विधायक वाजिब अली ने कस्बा सीकरी में 220 केवी का जीएसएस व सहायक अभियंता कार्यालय शीघ्र शुरू होने से अवगत कराया है और कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते 42 लाख की राशि से ऑक्सीजन प्लांट प्रारंम्भ कराने एवं बिजली पानी व चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने भरोसा दिलाया जबकि नगर पालिका अध्यक्ष रामअवतार मित्तल ने पेयजल समस्या को लेकर जलदाय अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की शिकायत की ।अंत में पार्षद विराज खंडेलवाल व पूर्ण भाया ने आभार जताया।