ध्यावण माता के जयकारों के साथ सकट से रवाना हुई पदयात्रा
सकट (राजगढ़,अलवर,राजस्थान) कस्बे से गुरुवार को ध्यावण माता मंदिर झामरा बस्सी के लिए माता की तृतीय पदयात्रा रवाना हुई। पदयात्रा की अगुवाई कर रहे श्रद्धालु गोपाल मीणा ने बताया कि पदयात्रा रवाना होने से पूर्व पद यात्रियों द्वारा सामूहिक रूप से मोरी वाले भोमिया जी महाराज मंदिर पर ध्वज पूजन किया। उसके बाद पदयात्रा मोरी वाले भोमिया जी महाराज मंदिर से रवाना होकर कस्बा स्थित खाक नाथ जी महाराज मंदिर गांवला बाबा मंदिर चौथ माता मंदिर सीताराम जी महाराज मंदिर बांके बिहारी जी महाराज मंदिर की परिक्रमा करते हुए ध्यावण माता मंदिर झामरा बस्सी के लिए रवाना हुई। पद यात्रियों का कस्बे में जगह-जगह फूल मालाओं के साथ ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।
पदयात्रा के आगे आगे वाहन में सजा माता का मंदिर का दरबार चल रहा था। और उसके पीछे डीजे की धुनों के बीच श्रद्धालु नाचते गाते माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। पदयात्रीयो ने बताया कि पदयात्री प्रथम दिन दौसा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। उसके बाद दूसरे दिन मोहनपुरा बस्सी पहुंच कर रात्रि विश्राम करेंगे। वही तीसरे दिन शनिवार को ध्यावण माता मंदिर झामरा बस्सी पहुंच कर माता के मंदिर पर सामूहिक रूप से ध्वज चढ़ाकर माता की पूजा-अर्चना करेंगे। पदयात्रा रवाना होने के मौके पर नरसी राम मीणा समर्थ लाल मीणा लीला राम मीणा रामकिशन मीणा शिव सहाय मीणा दिनेश महेंद्र योगेश रामेश्वर मिट्ठू लाल कैलाश चंद मीणा सहित अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।
संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट