पेहल के गोरक्षनाथ आश्रम में धूमधाम से मना पंचमी महोत्सव
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) निकटवर्ती गांव पेहल के अनन्त श्री गोरक्षनाथ आश्रम के महंत प्रभातीनाथ महाराज ने कहा कि ईश्वर अपने भक्तों के सभी संकल्प पूर्ण करते हैं। पेहल के आश्रम में आयोजित पंचमी महोत्सव में श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए महंत प्रभातीनाथ महाराज ने कहा कि पवित्र विचार से ही मनुष्य का जीवन सुधरता है। किसी की बुराई करना व मन में पाप रखना नर्क के समान है,ऐसे व्यक्ति के सिर पर सौ पापियों का भार होता है। उन्होंने कहा कि परमात्मा से प्रेम करने पर ही हृदय पवित्र होता है। इस अवसर पर आश्रम महंत के शिष्य बालयोगी बालकनाथ महाराज ने कहा कि सत्संग से मानव कल्याण के साथ हमें सत्य के मार्ग पर चलने की सीख मिलती है। इसलिए मनुष्य को सही रास्ते पर चलने के लिए धर्म का अनुसरण करते रहना चाहिए। इस अवसर पर देश भर से आई सत्संग मंडलियों ने गुरू महिमा का गुणगान किया व श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। इससे पूर्व गुरु गोरक्षनाथ,शिव गोरक्षनाथ,दादा गुरु श्याम नाथ,दुर्बलनाथ महाराज आदि संत प्रतिमायों पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्ज्वलित कर पंचमी महोत्सव का आश्रम महंत प्रभातीनाथ महाराज व शिष्य बालयोगी बालकनाथ महाराज ने शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन आर आर कालेज अलवर के प्राचार्य डॉ हुकम सिंह निर्भय ने किया। इस अवसर पर शिष्य भूतनाथ, नरसी किराड़ मंगोलपुरी, लक्ष्मी नारायण व नंगली बंजीरका के पूर्व सरपंच शमशुद्दीन सहित देश भर से आए श्रद्धालु उपस्थित रहे।