पंडित भवानी सहाय चौक पर मोमबत्तियां जलाकर देश की आजादी में प्राण देने वाले शहीदों को याद किया
राजगढ़ अलवर
राजगढ़:- मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत की राजगढ़ तहसील कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा कस्बे के पंडित भवानी सहाय चौक पर मोमबत्तियां जलाकर आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों को न्योछावर कर देने वाले शहीदों को याद किया गया। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश वशिष्ठ ने बताया की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कस्बे के पंडित भवानी सहाय चौक पर संगठन की जिला प्रचार प्रसार मंत्री भावना शर्मा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वतंत्रता के लिए अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर देने वाले स्वतंत्रता सेनानी पंडित भवानी सहाय शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर मोमबत्तियां जलाई गई साथ ही हमारे देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों को याद किया गया इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष वर्षा गुप्ता ,महासचिव प्रमिला वशिष्ठ, दीपक चौहान, देवदत्त चितौसिया, राजेंद्र साहू, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर खेम सिंह आर्य, पार्षद अनिल गुप्ता ,पार्षद रामरतन तांबी, नितिन आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- महावीर सैन