मकराना में डेल्टा वेरिएंट एंट्री की अफवाह से जिले में दहशत
मकराना (मोहम्मद शहजाद) नागौर जिले में सोमवार को सोशियल मीडिया पर वायरल अफवाह से मकराना प्रशासन सहित जिले भर में दहशत फैल गई। व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों ने मकराना में डेल्टा वेरिएंट वायरस के 5 केस होने की बात लिखकर वायरल की। खबर की जानकारी के लिए प्रशासन व हॉस्पिटल से जानकारी लेने पर पता चला कि मकराना में फिलहाल कोरोना सहित डेल्टा के कोई भी एक्टिव केस नही है। उप जिला चिकित्सालय के डॉ. प्रदीप कुमार शर्मा ने भी इस तरह चल रही खबर को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि जागरूक रहते हुए सावधान रहने की आवश्यकता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि डेल्टा वेरिएंट का अभी तक कोई केस नही आया है, मकराना के लिए इस खबर को उन्होंने अफवाह बताया।