पैंथर ने किया दो बकरियों का शिकार, क्षेत्र में फैली दहशत
राजगढ़ (अलवर,राजस्थान/ राजकुमार गुप्ता) उपखंड क्षेत्र अनावड़ा झूपड़ा की ढाणी में दो बकरियों का पैंथर ने शिकार किया। इसकी सूचना पशुपालक पप्पू राम मीणा ने सुबह 7:30 बजे दुब्बी सरपंच प्रतिनिधि मुन्नी विनोद मीणा को फोन करके बताया। सरपंच मौके पर पहुंच कर देखा तो पप्पू राम मीणा की दोनों बकरी मरी हुई थी और पैंथर के पग निशान मिले। घटना की सूचना वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग से ओमप्रकाश मीणा वनपाल, सूरज मीणा, जगदेव सिंह बॉर्डर होमगार्ड मौके पर पहुंचे। सूरज मीणा ने बताया कि हमें गांव वालों ने फोन किया कि हमारे गांव अनावडा झूपड़ा की ढाणी में पैंथर ने घर में आकर दो बकरियों का शिकार कर लिया है मौके पर पहुंच कर देखा तो पशुपालक पप्पू राम मीणा की दो बकरियां मरी हुई मिली और वहां पर पैंथर के पग निशान मिले और पशुपालन को बताया कि जो भी सरकार के द्वारा मुआवजा होगा हम उसे दिलाने का पूरी कोशिश करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर के आने से गांव में डर बना हुआ है और कोई बड़ा हादसा होने की संभावना जता रहे हैं। वहीं राजगढ़ प्रथम के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर मोहन लाल मीणा ने मौके पहुंच कर दोनों बकरियो का पोस्टमार्टम किया। इस मौके पर खेम चंद मीणा, सीताराम मीणा अनावड़ा और गांव के लोग मौजूद रहे।