कीचड़ युक्त गंदे पानी से भरे रास्ते , ग्रामीणों के लिए बने परेशानी का सबब
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग 13 अक्टूबर - ड़ीग उप खंड की ग्राम पंचायत खोह के आम रास्तों में जलभराव व कीचड़ जमा होने से ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। लंबे समय से रास्तो पर जलभराव की समस्या के चलते यहां मच्छर पैदा हो रहे हैं। जिससे गांव में मौसमी बीमारियों से पीड़ितों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही हैं। साथ ही डेंगू जैसी जान लेवा बीमारी फैलने
का खतरा बना हुआ है। वहीं वृद्धजनों को कई बार दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है।ग्रामीणों ने बताया कि गांव के आम रास्तों पर पिछले कई वर्षों से जलभराव व कीचड़ की समस्या बनी हुई है जिसके कारण सबसे बड़ी परेशानी आवागमन के दौरान महिलाओं और बच्चों को उठानी पड़ रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों को रास्ते की कीचड़ से होकर गुजरना पड़ रहा है ।जिसपर फिसल कर आए दिन महिला व बच्चों के साथ आमजन भी चोटिल हो रहे हैं। गाव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जाने वाला मुख्य रास्ता आबादी क्षेत्र में पूरी तरह से कीचड़ से भरा हुआ है। जिसके चलते विद्यालय जाने वाले छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालात यह है कि स्कूली बच्चों को रास्ता पार करवाने के लिए परिजनों को उनके साथ बिद्यालय आना जाना पड़ रहा हैं। इस रास्ते पर हो कर गुजरते वक्त कई बार दुपहिया वाहन चालक फिसल कर गिर चुके हैं। ग्रामीणों ने एसडीएम और ग्राम पंचायत प्रशासन से गांव में पानी की निकासी के लिए नालिया बनवा कर सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।