उदयपुरवाटी नगरपालिका में गांधी जयंती पर पट्टा वितरण शुभारंभ
उदयपुरवाटी / सुमेर सिंह राव
नगरपालिका परिसर में महात्मा गाँधी जयंती पर पट्टा वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी पंचायतों व नगर निकायों में वर्चुअल आयोजन प्रदर्शित करने के आदेश पर उदयपुरवाटी पालिका में बड़ी एलईडी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने पट्टा वितरण व अन्य योजनाओं का शूभारंभ किया गया। वर्चुअल कार्यक्रम में राजस्थान सरकार ने अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा का नगरपालिका अध्यक्ष रामनिवास सैनी ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही समस्त पार्षदों ने माला पहनाकर स्वागत किया। अधिशासी अधिकारी रामनिवास कुमावत ने कहा कि पट्टा बनाते वक्त सरकार द्वारा निर्धारित राशि के अलावा एक चाय भी पिलाने की जरूरत नही। इस पर पालिकाध्यक्ष रामनिवास सैनी ने कहा कि हम तो पट्टा बनवाने वालो को भी मान सम्मान में चाय पीला रहे है। साथ ही पालिकाध्यक्ष सैनी ने कहा कि हमारे पास पर्याप्त कर्मचारी न होने के बावजूद हमारे फायरमैन कर्मचारी व नगरमित्र चंदन कुमावत की टीम द्वारा अधिक से अधिक पट्टा वितरण करने के लिये दिन रात एक कर रहे हैं।विधायक राजेन्द्र सिंह गुढा ने कार्यक्रम में कहा कि यह पालिका क्षेत्र की सबसे बड़ी उपलब्धि है कि पालिका में आमजन से चाय के पैसे न लेकर खुद नगरपालिका उनके मान सम्मान में चाय पिला रहे हैं। साथ ही विधायक गुढा ने कहा कि पालिका क्षेत्र के पार्षदों से विनती है कि वो एक दूसरे की टांग खिंचाई न करे। बल्कि विकास के मुद्दे में एकजुट रहे। और क्षेत्र में सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुचाने का प्रयास करे। साथ ही विधायक गुढा ने पालिका के वार्डो में दीपावली के अवसर पर स्वच्छता में जो नम्बर 1आएगा उसको विधायक कोटे से 5 लाख रुपये, दूसरे स्थान के वार्ड को 4 लाख व तीसरे स्थान के वार्ड को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस दौरान उप चेयरमेन रुकसाना बानो, पार्षद शिवदयाल स्वामी, रुडमल सैनी, विश्वेश्वर लाल सैनी, गोविंद वाल्मीकि, राजेन्द्र मारवाल, अब्दुल अजीज कच्छावा, राधेश्याम रचयिता, सन्दीप सोनी, श्यामलाल सैनी, माहिर खान, उमेश कुमावत, तेजस छिपा, दिनेश कुमार, बल्लाराम सैनी, राकेश जमालपुरिया, बाबू बारूदगर, अमित अली कच्छावा, मुकेश कुमार, रमेश सैनी, बीएल सैनी, पालिका कर्मचारी महेश कुमार, किशोर सैनी, प्रकाश चोधरी, चुका देवी, ममता कुमारी, अमित चांवरिया, विजय मीना, पूनम सिहाग व समस्त पालिका कर्मचारी मौजूद रहे।