सैनिटाइजर का छिड़काव कर कोरोना के प्रति लोगो को किया जागरूक
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष वर्मा) कुम्हेर उपखण्ड की ग्राम पंचायत उसरानी में विकास अधिकारी अरविंद चौधरी व सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल द्वारा ग्राम पंचायत के गांव बरताई,उसरानी एवं जया में ग्रामीणों को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित कर सोडियम हाइपो क्लोराड का छिड़काव करवाकर गाँव को सेनेटाइज किया गया साथ ही ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के नियमों के बारे में जानकारी दी गई। सोमवार को ग्राम पंचायत उसरानी के सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल ने गांव में घरों तथा गली मोहल्लों को पूरी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव कर तर कर किया तथा ग्रामीणों को इस बीमारी से बचाव के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि बीमारी से बचाव के लिए मास्क जरूर पहने और समय-समय पर साबुन से हाथ धोएं। सरपंच प्रतिनिधि ने कहा कि पंचायत में अब तक 400 व्यक्ति कोरोना की वेक्सीन लगवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना का प्रकोप चल रहा है इसके चलते गांव में साफ-सफाई और सैनिटाइजर छिड़काव करके इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। दवा छिड़काव के दौरान ग्रामीणों को सफाई का संदेश दिया और कोरोना महामारी के दौरान गांव में साफ सफाई रखने की अपील भी की। इस दौरान विकास अधिकारी अरविंद, रंजीत सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।