कोविड-19 को लेकर लापरवाह बने लोग, बिना मास्क व भीड़ का हिस्सा बन रहे लोग
खैरथल अलवर
खैरथल- उपखण्ड व स्थानिय प्रशासन की ओर से कस्बे में बरती जा रही ढिलाई का नतीजा कहीं गंभीर खतरा बन कर न उभर जाए।लोग कोविड-19 को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। लोगों ने मास्क से दूरी बना ली है और लोग भीड़ का हिस्सा बन रहे हैं। यह नजारा सुबह रेलवे फाटक के पास व सब्जी मंडी में देखा जा सकता है। वहीं कस्बे में प्रशासन द्वारा बाजारों का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक का एवं प्रत्येक रविवार को पूर्णतया अवकाश निश्चित किया हुआ है लेकिन इसकी पालना नहीं हो रही है। कस्बे में अनेक स्थानों पर देर शाम तक दुकानें खुलने लगी है। वहीं गली मोहल्ले में झुंड बनाकर बैठने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जबकि कोरोना पाज़िटिव संख्या में निरंतर बढ़ौतरी जारी है।वहीं दूसरी ओर मौसमी बीमारियों से खांसी,जुकाम व बुखार से ग्रस्त लोगों का खुलेआम घूमने पर कोई रोक-टोक नहीं होने से संक्रमण का खतरा बनने लगा है। पुलिस ने मास्क नहीं पहनने वाले व वाहन चालकों के चालान भी काटे।
खैरथल से हीरालाल भूरानी: