ग्रामीण बस सेवा का संचालन नहीं होने से लोग परेशान
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ दिनेश लेखी) कठूमर विधानसभा के सड़क मार्ग मण्डावर से वाया भनोखर होते हुए कठूमर से नगर जाने वाली राजस्थान ग्रामीण परिवहन बस सेवा का संचालन करीब दस माह से कोरोना महामारी के कारण बन्द हो गया जो आज तक बस सेवा चालू नहीं की है। इससे लोगों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा स्कूल कॉलेज में जाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय तक जाने के लिए इस रोड पर पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है मंडावर से वाया भनोखर कठूमर तथा नगर तक जाने वाली राजस्थान ग्रामीण परिवहन बस सेवा का संचालन क्षेत्र के लोगों ने मांग की है जल्दी से जल्दी बस सेवा चालू की जाए तथा लोगों को आवागमन का पर्याप्त साधन मिल सके ग्रामीण बस सेवा चलने से लोगों को अपने कामकाज करने तथा बच्चों को खासकर लड़कियों को मंडावर तक कॉलेज जाने के लिए कठूमर से अच्छा साधन था इसके बंद होने से लड़कियां कॉलेज जाना बंद हो गई हैं तथा लोग डाउन के चलते इन्होंने बस बस सेवा बंद कर दी थी और जो आज तक शुरू नहीं की गई है क्षेत्र के लोगों ने मांग की है कि बस सेवा को तुरंत चालू की जाए जिससे इस मार्ग के लोगों को राहत मिल सके